किसान के सामने बदमाशों ने लूटी फसल, चली कई राउंड गोलियां
भागलपुर, 18 जून (हि.स.)। जिले के औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल के नीचे मंगलवार को बदमाशों ने हथियार के बल पर मकई के फसल को लूट लिया। विरोध करने पर किसान के ऊपर बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की है। इधर, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। पिछले तीन घंटे से पुलिस वहां पर कैंप कर रही है।
उल्लेखनीय है कि गणेश यादव ने विक्रमशिला पुल के नीचे अपने खेत पर मकई का फसल लगाया था। बदमाशों ने जबरदस्ती फसल उनके सामने लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पीड़ित किसान गणेश यादव वहां से जाने बचाते भागने में सफल रहा। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद औद्योगिक क्षेत्र थाना अध्यक्ष मुरलीधर शाह अपने सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना के बाद अंचलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुटी हुई है।
पीड़ित किसान गणेश यादव का कहना है कि बरारी के ही रहने वाले प्रदीप यादव, बोका यादव और पुनपुन यादव अपने सहयोगियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। तीनों ने मेरे ऊपर तीन राउंड फायरिंग की है। मेरे आंख के सामने फसल लूट कर फरार हो गया। उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि इसको लेकर पहले कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किया गया।
मामले को लेकर थाना अध्यक्ष मुरलीधर शाह ने बताया कि घटनास्थल पर हम लोग कैंप कर रहे हैं। फायरिंग की बात अभी स्पष्ट नहीं हो पा रही है। ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। अर्धसैनिक बलों के साथ कैंप की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।