कार्यकर्ताओं की एकजुट को मील का पत्थर साबित होगी संवाद कार्यक्रम:शाहनवाज
नवादा, 18 जनवरी(हि .स.)। नवादा राजद के तत्वावधान में एकदिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित की गई।उद्घाटनकर्ता आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री मो. शहनवाज ने कहा कि कार्यकर्ताओं की एकता से ही विरोधियों का सफाया होगा अगर कार्यकर्ताओं ने जोर लगाया तो निश्चित तौर पर हम केंद्र सरकार को भी उखाड़ सकेंगे। राजद के वरिष्ठ नेताओं ने मंत्री के साथ श्रवण कुशवाहा के आवास पर पत्रकारों से भेंट कर पार्टी के रणनीति की जानकारी दी।
विधायक बोट चौधरी ने कहा कि संवाद से हमारी पार्टी की मजबूती होगी तथा चुनाव में कार्यकर्ता एक झूठ होकर पार्टी को विजय दिलाने में सहायक बनेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।