कांग्रेस की महासचिव सह सांसद प्रियंका गाँधी का जन्मदिन मनाया गया

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस की महासचिव सह सांसद प्रियंका गाँधी का जन्मदिन मनाया गया


भागलपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव सह सांसद प्रियंका गाँधी का जन्मोत्सव सोमवार को भागलपुर के पूर्व विधायक अजीत शर्मा के निवास स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ अजीत शर्मा ने केक काटकर किया।

इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि प्रियंका गाँधी भारत की एक प्रखर नेतृत्व के साथ महिलाओं, अल्पसंख्यकों, दलितों एवं पिछड़े वर्ग के लोगों की एक प्रखर और सशक्त आवाज हैं। अपने अल्प संसदीय काल में ही इन्होंने सत्ता की सीधी चुनौती देकर अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया हैं। मैं उनके स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की कामना करता हूँ, जिससे देश को आपका सतत नेतृत्व प्राप्त होता रहें।

इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉ अभय आनन्द, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सोईन अंसारी, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष आरती सिंह, डॉ अभिषेक चौबे, रविंद्रनाथ यादव, कांग्रेस नेत्री मिनाक्षी रॉयल, इंटक के जिला अध्यक्ष रवि कुमार दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story