कहीं पानी को तरस रहे लोगतो कहीं बर्बाद हो रहा हजारों गैलन पानी
नवादा ,28 नवम्बर(हि. स.)। नवादा जिले के विभिन शहरों में प्रतिदिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण लाखो गैलन पानी बर्बाद हो रहा है। रजौली प्रखंड क्षेत्र में पीएचडी विभाग की लापरवाही से हर दिन सड़कों पर हजारों लीटर पानी बह कर बर्बाद हो रहा है।कई बार सूचना दिए जाने के बाद भी पीएचडी के अभियंता का ध्यान नहीं जा रहा है।जिससे लोगों में व्यवस्था के प्रति नाराजगी है।एक तरफ जल स्तर काफी नीचे जाने से जहां रजौली सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लिए लोग त्राहिमाम कर रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर पानी को बर्बाद किया जा रहा है।
प्रखंड के लेंगुरा,हरदिया,फरका बुजुर्ग,धमनी, सवैयाटांड़ सहित कई पंचायतों के गांवों में चापाकल सूख गए हैं।कई चापाकल खराब हैं,जिसकी वजह से इन क्षेत्रों में पानी के लिए हाहाकार मचा है।कई लोगों ने खराब पड़े व सूखे चापाकलों को बनवाने के लिए अधिकारियों से निवेदन किया लेकिन अधिकारियों के कानो पर जूं तक नहीं रेंगी।जंगली क्षेत्र के गांव के लोगों के साथ-साथ जानवरों को पीने का पानी के लिए कई-कई किलोमीटर तक रोजाना भटकना पड़ रहा है।बावजूद विभागीय अधिकारियों की लापरवाही प्रभावित लोगों के मुंह चिढ़ा रही है।प्रखंड के कई स्थानों पर पानी सप्लाई करने वाली पाईप फटे होने से हजारों लीटर पानी रोजाना बर्बाद हो रहा है।
पीएचडी एसडीओ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि जंगली क्षेत्र में जिन जगहों से शिकायत मिल रही है।वहां चापाकल मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।जो बनने लायक है उसे बनाया जा रहा है।जिसका पानी का लेयर दूर हो गया है।वैसे चापाकलों कि मरम्मत नहीं हो पा रही है।
उन्होंने कहा कि वाटर सप्लाइ के फटे हुए पाइपों को एक से दो दिनों के अंदर मरम्मत करा करा कर चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है।/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।