कहकशां परवीन को पश्चिम बंगाल एवं तेलंगाना राज्य का प्रभारी बनाये जाने पर दी बधाई

WhatsApp Channel Join Now
कहकशां परवीन को पश्चिम बंगाल एवं तेलंगाना राज्य का प्रभारी बनाये जाने पर दी बधाई


भागलपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। पूर्व राज्यसभा सांसद सह जदयू की राष्ट्रीय महासचिव कहकशां परवीन को जदयू का पश्चिम बंगाल एवं तेलंगाना राज्य का प्रभारी बनाये जाने पर पूर्व महानगर अध्यक्ष सुड्डू साईं, महानगर अध्यक्ष संजय साह, युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव राकेश कुमार ओझा ने उनके भागलपुर स्थित आवास पर जाकर अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी।

मौके पर कहकशां परवीन ने कहा कि पार्टी ने जो भी ज़िम्मेदारी मुझे अब तक दी है मैंने उसका निर्वहन ईमानदारी से किया है और आगे भी करती रहूंगी। मुझे भागलपुर के कार्यकर्ताओं से सदैव स्नेह मिलता रहा है जो मुझे पार्टी में कार्य करने के लिए एक ऊर्जा के रूप में सहयोग करता है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story