कर्पूरी चर्चा और जाति आधारित जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री का जताया आभार
भागलपुर, 05 नवंबर (हि.स.)। जनता दल यूनाइटेड प्रदेश कार्यालय द्वारा पूर्व निर्धारित विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत भागलपुर नगर विधानसभा क्षेत्र में कर्पूरी चर्चा के साथ जाति आधारित जनगणना एवम प्रकाशन के उपरांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सामूहिक रूप से आभार प्रकट करने के लिए जिला जनता दल यूनाइटेड भागलपुर द्वारा आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनता दल यूनाइटेड भागलपुर इकाई के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भागलपुर जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने अपने उद्गार में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक कुशल मुख्यमंत्री हैं। जिसके चलते बिहार तरक्की की ओर जा रहा है। लाखों युवाओं को रोजगार दिया गया। साथ ही कर्पूरी चर्चा और जाति आधारित जनगणना कराकर उन्होंने एक मिसाल कायम किया है।
बिहार वासियों को एक सूत्र में बांधने का काम किया है। कार्यक्रम के दौरान भागलपुर जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, मीडिया प्रभारी प्रभारी सह प्रवक्ता शिशुपाल भारती के साथ-साथ दर्जनों जदयू के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय /चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।