करंट लगने से मजदूर की मौत

करंट लगने से मजदूर की मौत
WhatsApp Channel Join Now
करंट लगने से मजदूर की मौत




भागलपुर, 15 मई (हि.स.)। जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के ठीक सामने निर्माणाधीन पानी टंकी पर बुधवार को करेंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। वहां पानी के लिए एक टेंक बनाया जा रहा था। एक मजदूर लोहे के छड़ लेकर ऊपर चढ़ रहा था। इसी दौरान लोहे की छड़ ट्रांसफार्मर में जाकर सट गयी, जिसके कारण मजदूर धू धू कर जलने लगा। तभी वहां काम कर रहे मजदूर लाठी डंडे से मारकर मजदूर को नीचे उतारा। तब तक मजदूर का शरीर आधा जल चुका था और उसकी मौत हो चुकी थी।

ग्रामीणों का कहना है यहां पानी टंकी के सामने दो-दो ट्रांसफार्मर सटे हुए हैं। यह आगे चलकर भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। यदि प्रशासन इस ओर ध्यान ना दे तो और बड़ी घटना हो सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story