कड़ी सुरक्षा के बीच निकली रामनवमी जुलूस, जय श्रीराम के नारों से गूंजा शहर

कड़ी सुरक्षा के बीच निकली रामनवमी जुलूस, जय श्रीराम के नारों से गूंजा शहर
WhatsApp Channel Join Now
कड़ी सुरक्षा के बीच निकली रामनवमी जुलूस, जय श्रीराम के नारों से गूंजा शहर


नवादा, 22 अप्रैल(हि. स.)। कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को नवादा नगर के पुरानी बाजार सहित चार जगहों से रामनवमी जुलूस निकाले गए ,जिसमें रथ पर भगवान श्री राम ,माता सीता ,भाई लक्ष्मण ,भक्त हनुमान की झांकी भी साथ में चल रहे थे ।ढोल बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने जयश्री राम के नारों के साथ जुलूस की शुरुआत की गई। बजरंग दल के नेता जितेंद्र प्रताप जीतू के नेतृत्व में पुरानी बाजार से जलूस का शुभारंभ किया गया ।

मस्तानगंज, गया रोड, न्यू एरिया गायत्री मंदिर आदि इलाकों से अलग-अलग जुलूस निकाले गए ।सभी स्थानों के श्रद्धालु एक साथ मिलकर शोभा मंदिर के पास जाकर जलूस को समाप्त किया । रामनवमी जलूस में उपस्थित हजारों श्रद्धालु जय श्री राम के नारे लगा रहे थे ।जिससे नवादा शहर गुंजायमान हो रहा था । समाजसेवी आर पी साहू , समाजसेवी मनीष सिंहा ने भी रामनवमी जलूस में शामिल होकर बेहतर भूमिका निभाई ।

नवादा के डीएम प्रशांत कुमार ,एसपी कार्तिकेय शर्मा जुलूस को नियंत्रित करने के लिए चौकस दिख रहे थे। जगह-जगह पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किए गए थे। श्रद्धालुओं ने भी धार्मिक भाव से जल उसमें शामिल होकर अपनी संस्कृति की रक्षा करने का संकल्प लिया।

हिंन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story