कटाव रोधी कार्य शुरू होने से लोगों को मिली राहत

WhatsApp Channel Join Now
कटाव रोधी कार्य शुरू होने से लोगों को मिली राहत


कटाव रोधी कार्य शुरू होने से लोगों को मिली राहत


भागलपुर, 18 सितंबर (हि.स.)। जिले के सबौर प्रखंड स्थित मसाढ़ू गांव में लगातार कटाव जारी है। इस गांव के लगभग दो दर्जन से ज्यादा पक्के के मकान कटाव के भेंट चुके हैं। ग्रामीण खुद से अपने बने आशियाना को तोड़कर दूसरे जगह ऊंचे स्थान पर जाने को विवश हैं। ग्रामीण लगातार जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं लेकिन ग्रामीण की सुनने वाला अभी तक कोई नहीं है। लगातार कटाव की खबरें समाचार पत्र और सोशल मीडिया पर चलने के बाद अब जिला प्रशासन भी हरकत में आया।

भागलपुर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा कि कटाव रोधी कार्य आरंभ कर दिया गया है। जिस किसी ग्रामीण का मकान कटाव के चपेट में आया है, उसे उचित मुआवजा दिया जाएगा। उधर कटाव रोधी कार्य शुरू होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story