कच्ची कांवरिया पथ हुआ शिवमय
भागलपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। सावन के महीने में सुल्तानगंज से देवघर तक कच्ची कांवरिया पथ का नजारा देखते ही बन रहा है। कांवरिया पथ पर एक से बढ़कर एक आकर्षक कांवर और शिव के अनोखे भक्त देखने को मिल रहे हैं। केदारनाथ आकार का कांवर लेकर पश्चिम बंगाल से सुल्तानगंज पहुंचे शिव भक्तों की टोली कच्ची कांवरिया पथ पर आकर्षण का केंद्र बन गया।
शिव भक्तों की टोली ने अपने कंधे पर केदारनाथ मंदिर को उठाया है और सीने पर महादेव की तस्वीर छपा ली है। कच्ची कांवरिया पथ पर अन्य श्रद्धालु इस आकर्षक कांवर के साथ सेल्फी ले रहे हैं। हर वर्ग और हर उम्र के लोग सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा से जलभर पैदल देवघर जा रहे हैं। श्रद्धालू बाबा की भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। हर हर महदेव और बोल बम के जयकारे से पूरा कच्ची काँवरिया पथ गुंजायमान हो रहा है। बाबा के भक्त लगातार झूमते नाचते गाते पैदल कच्ची कांवरिया पथ के रास्ते देवघर की ओर बढ़े चले जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।