कंसलटेटिव कमिटी सदस्य बनने की दी बधाई

कंसलटेटिव कमिटी सदस्य बनने की दी बधाई
WhatsApp Channel Join Now
कंसलटेटिव कमिटी सदस्य बनने की दी बधाई


भागलपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। स्टेशन कंसलटेटिव कमिटी सदस्य बनने पर शशिशंकर राय एवं वरिष्ठ अधिवक्ता भोला मंडल क़ो भाजपा प्रदेश सह संयोजक बनने पर अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता देकर भाजपा नेताओं ने आज बधाई दिया।

बुधवार को कचहरी क्षेत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने भाजपा नेता शशि शंकर राय एवं भोला मंडल क़ो बधाई देते हुए कहा कि अनुभवी और कुशल नेतृत्व में भाजपा प्रदेश संगठन और वृहद और सुदृढ़ बनेगा। आपके नेतृत्व में बेहतर रेल सुविधाएं मिलने का भरोसा दिलाया है। भोला मंडल ने प्रदेश नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष संतोष कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी नेतृत्व ने उन्हें सौंपी है उसका पुरी निष्ठा से पालन करते हुए जिला एवं प्रदेश में प्रभावशाली भाजपा विधि संगठन खड़ा कर पार्टी को मजबूत बनाया जाएगा।

शशि शंकर राय ने भारत सरकार एवं जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सहित पार्टी पदाधिकारी का आभार प्रकट किया है। उनको मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन वह पूरी लगन एवं निष्ठा से करेंगे। बधाई देने वालों में उमाशंकर, विजय मंडल, अभय कुमार घोष, योगेश पांडेय, कीड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा, आशुतोष ढिल्लों, सरस्वती कुमार ने बधाई दी है। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story