कंमेंट्री में भागलपुर के अभिषेक शानू लगातार लहरा रहे परचम
भागलपुर, 13 जून (हि.स.)। जिले के नवगछिया अनुमंडल के भ्रमरपुर गांव के लाल अभिषेक मिश्र शानू लगातार अपनी कंमेंट्री के माध्यम से जलवा बिखेर रहें हैं। अभिषेक शानू एक बार तब चर्चा में आये जब देशभर के लोगों ने उनको दूरदर्शन स्पोर्ट्स और प्रसार भारती पर कंमेंट्री करते सुना।
दरअसल अभिषेक ने भारत बनाम श्रीलंका के बीच चल रहे व्हीलचेयर टी 20 श्रृखंला का आँखों देखा हाल सुनाया। साथ ही अभिषेक टी20 वर्ल्ड कप के दौरान स्टूडियो से प्री मैच शो, पोस्ट मैच शो और मिड मैच शो के दौरान भी सुने गए थे।
अभिषेक ने बताया कि अगस्त माह में कनाडा में होने वाले टी 20 लीग के लिए भी उसे बुलावा आया है। अभिषेक शानू एशिया कप के लिए दुबई से भारत- पाकिस्तान मैच की कंमेंट्री के बुलावे के बाद चर्चा में आये थे। अभिषेक शानू इससे पहले एशियन एक्सलेंस अवार्ड, स्टार मिलेनियम अवार्ड जैसे कई अवार्ड से नवाजे जा चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।