ऑटो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
Dec 23, 2025, 18:09 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
भागलपुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। नववर्ष के आगमन के पूर्व सूबे के तमाम शराब कारोबारी शराब इकट्ठा करने में लगे हुए हैं। जबकि बिहार में पूर्व की भांति शराबबंदी कायम है। इसी बाबत मंगलवार को एक ऑटो पर 112 की टीम को संदेह हुआ। जब तक पुलिस उक्त ऑटो के पास पहुंचते तब तक चालक और शराब तस्कर फरार हो चुके थे।
ऑटो के तहखाने से लोदीपुर पुलिस ने 3.75 एम एल की 129 बोतल बरामद की है। वहीं लोदीपुर थाना अध्यक्ष घनश्याम कुमार ने कहा कि तहखाने वाले ऑटो से 85.875 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

