एससी एसटी थाना के तत्कालीन थानेदार पर जमीन कब्जा करने का आरोप, एसएसपी ने जांच का दिया भरोसा

एससी एसटी थाना के तत्कालीन थानेदार पर जमीन कब्जा करने का आरोप, एसएसपी ने जांच का दिया भरोसा
WhatsApp Channel Join Now
एससी एसटी थाना के तत्कालीन थानेदार पर जमीन कब्जा करने का आरोप, एसएसपी ने जांच का दिया भरोसा




भागलपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। भागलपुर में इन दिनों पुलिस और दबंगों के मिली भगत से जमीन कब्जा करने का धंधा फल फूल रहा है। ताजा मामला जिले के सबौर थाना क्षेत्र का है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मामले की गुहार लेकर एक पीड़ित परिवार पुलिस कफ्तान आनंद कुमार के दफ्तर पहुंचे।

उन्होंने मामले को लेकर बताया कि उनकी निजी संपत्ति लगभग 3.9284 डेसिमल जमीन 2015 ई में जनार्दन यादव से खरीदा था, जिसके बाद उन्होंने 2017 में उसी जमीन पर यूनियन से लोन लिया था। वादी के मुताबिक़ उन्होंने लोन की राशी समयनुसार 2019 तक चुकाया। वादी ने बताया कि उसके ठीक एक वर्ष के पश्चात कोरोना काल में आर्थिक तंगी के कारण वे लोन चुकाने में असफल रहे। वहीं बैंक द्वारा लोन राशी नहीं चुकाए जाने पर जमीन मॉर्गेज कर लिया गया और एनपीए के बाद एससी एसटी थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष महेश लाल राम को रजिस्ट्री कर दिया गया।

वादी ने बताया कि मामला हाई कोर्ट में है और आदेश के बावजूद थाना अध्यक्ष और बैंककर्मी की उपस्थिति दर्ज़ नही हुई, जबकि हाल ही में थानाध्यक्ष के सहयोगियों ने जेसीबी चला कर जमीन पर दखल करने की कोशिश की है। वहीं वादी ने थाना प्रभारी पर दबंगई दिखाने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि थाना अध्यक्ष वर्दी की आड़ में कीमती जमीन को सस्ते कीमत पर हथियाना चाहते हैं। जिसको लेकर वे लोग सीनियर एसपी आनंद कुमार के समक्ष गुहार लगाने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story