एबीवीपी के सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन
भागलपुर, 18 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया जिला इकाई द्वारा आगमी सदस्यता अभियान को लेकर गुरुवार को जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रांत सह मंत्री हैप्पी आनंद भारद्वाज, राष्ट्रीय कला मंच प्रांत सह संयोजक विश्वास वैभव, एसएफएस प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया इत्यादि उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय कला मंच प्रांत सह संयोजक विश्वास वैभव ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रांत के द्वारा सदस्यता अभियान 22 जुलाई से 20 अगस्त तक चलाया जाएगा। सदस्यता अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा। सबसे पहले चरण में स्कूली सदस्यता 22 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाया जाएगा। इस सदस्यता में नवगछिया के सात प्रखंड के हाई स्कूल और 10+2 स्कूल के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को सदस्य बनाना है। दूसरे चरण में महाविद्यालय सदस्यता 1 अगस्त से 10 अगस्त तक कॉलेज में चलाया जाएगा। इस सदस्यता में नवगछिया जिला के जीबी कॉलेज, मदन अहिल्या महिला कॉलेज, बनारसी लाल सराफ कॉलेज, जेपी कॉलेज, एसडी कॉलेज इत्यादि में चलाया जाएगा।
इस सदस्यता अभियान में कॉलेज से स्नातक की शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को सदस्य बनाया जाएगा। तीसरे चरण में अन्य महाविद्यालय एवं निजी शिक्षण कोचिंग संस्थाओं में 11 अगस्त से 20 अगस्त तक चलाया जाएगा। इस सदस्यता अभियान में निजी कॉलेज, अन्य महाविद्यालय, कोचिंग सेंटर के छात्रों को सदस्य बनाया जाएगा। सदस्यता कार्यशाला में प्रांत सह मंत्री हैप्पी आनंद ने बताया कि नवगछिया जिला के सभी नगर इकाई, कॉलेज इकाई, विस्तार केंद्र के कार्यकर्ताओं को विस्तृत रूप से सदस्यता अभियान करने को लेकर जानकारी और ट्रेनिंग दी गई। इस बार नवगछिया जिला का सदस्यता लक्ष्य 11 हजार है, जिसको कार्यकर्ता के परिश्रम से पूरा किया जाएगा।
सदस्यता अभियान के कार्यशाला में बाद सभी कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान का पोस्टर विमोचन किया। विश्वास वैभव को सदस्यता अभियान का भागलपुर, नवगछिया और बांका जिला का विभाग सदस्यता प्रमुख बनाया गया। वही कुंदन पोद्दार को नवगछिया जिला सदस्यता प्रमुख, शिवम झा को नवगछिया जिला सह सदस्यता प्रमुख, साक्षी भारद्वाज को नवगछिया नगर सदस्यता प्रमुख, दीपा कुमारी को मदन अहिल्या महिला कॉलेज सदस्यता प्रमुख, शुभम कुमार को जीबी कॉलेज सदस्यता प्रमुख, प्रिंस कुमार को बनारसी लाल सराफ कॉलेज सदस्यता प्रमुख बनाया गया। इस कार्यशाला में दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित होकर सदस्यता अभियान का प्रशिक्षण लिया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।