एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जलाया कुलपति का पुतला

WhatsApp Channel Join Now
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जलाया कुलपति का पुतला


भागलपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई द्वारा मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया में शुक्रवार को तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला कॉलेज सह मंत्री दीक्षा मिश्रा के नेतृत्व में जलाया गया। इस मौके पर दिशा मिश्रा ने कहा कि चार दिन पूर्व ही विश्वविद्यालय से अधिकारी आए थे और छात्र छात्रा से गलत व्यवहार करने वाले कॉलेज कर्मचारी अरुण झा का स्थानांतरण निर्णय के बाद भी अभी तक लेटर नहीं निकला है। जल्द से जल्द स्थानांतरण का लेटर निकलना चाहिए।

एबीवीपी के राष्ट्रीय कला मंच प्रांत सह संयोजक विश्वास वैभव ने बताया कि तिलकामांझी विश्वविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता को विश्वविद्यालय कार्यालय में नहीं जाने दिया जा रहा है। यह काफ़ी निंदनीय है। इस प्रकार के कुलपति का तानाशाही रवैया शैक्षणिक परिवार के लिए सही नहीं है। कुलपति के मनमानी के कारण आज विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी को परेशान का सामना करना पर रहा है।

अनुज चौरसिया ने बताया कि छात्रों पर फर्जी मुकदमा करने वाले कुलपति को जल्द से अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए नहीं तो विद्यार्थी परिषद सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी। पुतला दहन में अनुज चौरसिया, विश्वास वैभव, पंकज यादव, कुंदन पोद्दार, शिवम झा, राहुल मिश्रा, शुभम भारद्वाज, अभिषेक कुमार, दीक्षा मिश्रा, खुशी झा, नूजत, सोनम, अभिलाषा, सांभवी सहित दर्जनों छात्रा उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story