एप के माध्यम से कांवरिया देख सकेंगे गंगा घाट की स्थिति

WhatsApp Channel Join Now
एप के माध्यम से कांवरिया देख सकेंगे गंगा घाट की स्थिति


भागलपुर, 18 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को बताया कि जिले के सुल्तानगंज में श्रावणी मेला की तैयारी अंतिम चरण में है। इस बार कांवरियों के लिए पहली बार विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं। इस वर्ष रैन शेल्टर के इन्तज़ाम के साथ साथ टेंट सिटी का भी निर्माण किया जा रहा है। यहाँ 200 बेड की सुविधा रहेगी। इसके साथ ही शुद्ध पेयजल, पंखा, कुलर, शौचालय के इन्तज़ाम रहेंगे। इसके साथ ही टेंट सिटी में भी हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही कांवरिया पथ पर भी बालू बिछाया गया है। पथ पर जगह जगह पीएचईडी की ओर से शौचालय, पेयजल स्प्रिंकल वाटर के इन्तज़ाम किये गए हैं।

कांवरियों की विशेष सुविधा के लिए इस बार सीसीटीवी के साथ साथ ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। वहीं एक मोबाइल एप भी बनाया गया है। इस एफ के माध्यम से कांवरिया यह देख सकेंगे कि गंगा घाट पर कितनी भीड़ है। कांवरिया जान सकेंगे कि देवघर में कितनी भीड़ है। सुल्तानगंज से कांवरिया पथ तक तैयारियां अंतिम चरण पर है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story