एनसीसी कैडेटों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
भागलपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। 2 बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी एवं 4 बिहार बटालियन एनसीसी के बहादुर एवं अनुशासित बालक और बालिका कैडेटों ने सोमवार को बड़े ही बुलंद आवाज़ में नाना प्रकार के नारों के साथ कर्नल दिनेश कुमार पाठक के दिशा निर्देशन में जिला समाहरणालय से मतदाताओं को जागरूक करते हुए रैली निकाली।
रैली समाहरणालय से निकलकर सैंडिस कंपाउंड पहुंची। जहां रैली को जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने संबोधित किया। जिलाधिकारी ने श अपने संबोधन में सभी मतदाताओं को अपने कीमती और बहुमूल्य मत का सदुपयोग करने के लिए आह्वान किया। इस रैली का प्रमुख उद्देश्य था कि भागलपुर की जनता 26 अप्रैल को होने वाले लोक सभा चुनाव के बारे में जागरूक हो जाएं तथा अधिक से अधिक संख्या में वोट देने के लिए अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर सफल मतदान करें और राष्ट्र के लोकतंत्र को सुदृढ़ करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका और ज़िम्मेदारी अदा करें।
जिला जनसंपर्क अधिकारी भागलपुर नागेन्द्र कुमार गुप्ता ने रैली के सफल प्रदर्शन की भूरि-भूरि सराहना की तत्पश्चात् इस रैली के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।