एनसीसी के कमान अधिकारी द्वारा एनसीसी कंपनी का किया गया निरीक्षण

एनसीसी के कमान अधिकारी द्वारा एनसीसी कंपनी का किया गया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
एनसीसी के कमान अधिकारी द्वारा एनसीसी कंपनी का किया गया निरीक्षण




भागलपुर, 25 मई (हि.स.)। दो बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कुमार पाठक ने शनिवार को एमएएम कॉलेज नवगछिया के एन सी सी कंपनी का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने एनसीसी कैडेटों को संबोधित किया तथा देश के प्रति समर्पण की भावना के साथ एनसीसी के ध्येय वाक्य एकता और अनुशासन को अक्षरश: चरितार्थ करने के लिए अथक परिश्रम, कुशल प्रशिक्षण तथा क्लास में अधिकतम उपस्थिति को बनाए रखने का आह्वान किया।

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर राजीव कुमार सिंह और एन सी सी कंपनी की केयर टेकर डॉक्टर उदिता यादव भी उपस्थित रहीं। निरीक्षण के दौरान कमान अधिकारी ने एनसीसी कम्पनी की इंचार्ज डॉक्टर उदिता यादव को और पी आई स्टाफ़ हवलदार आर के भारती को एनसीसी कैडेटों के लिए और अधिक प्रशिक्षण की कक्षाओं को चलाने के लिए प्रेरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story