एनडीए से संतोष कुशवाहा 28 मार्च को करेंगे नामांकन दाखिल

एनडीए से संतोष कुशवाहा 28 मार्च को करेंगे नामांकन दाखिल
WhatsApp Channel Join Now
एनडीए से संतोष कुशवाहा 28 मार्च को करेंगे नामांकन दाखिल


पूर्णिया, 27 मार्च (हि. स.)। पूर्णिया के निवर्तमान जदयू सांसद संतोष कुशवाहा एनडीए प्रत्याशी के रूप में 28 मार्च को अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल करेंगे।

संतोष कुशवाहा ने बुधवार को यहां कहा है कि मैं अपने संसदीय क्षेत्र वासियों को प्रणाम करता हूं और अपने क्षेत्रवासी के आशीर्वाद और स्नेह की बदौलत मुझे पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र का एनडीए प्रत्याशी बनाया गया है। इसके लिए मैं एनडीए के सभी घटक दलों का आभारी हूं। संतोष कुशवाहा ने बताया कि सभी की उपस्थिति में आशीर्वाद रूपी रंगों में रंग कर गुरुवार 28 मार्च को दिन के 11:00 बजे मैं अपना नामांकन पर्चा दाखिल करूंगा।

नामांकन के बाद पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आशीर्वाद सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एनडीए के सभी महत्वपूर्ण नेता एवं साथी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील किया है कि इस कार्यक्रम में आएं और अपना आशीर्वाद देकर मेरा संबल तथा मेरी ऊर्जा को बढ़ाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story