एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने पूर्व सांसद पप्पू सिंह से मिलकर आशीर्वाद मांगा
पूर्णिया,4 अप्रैल (हि. स.)। पूर्णिया के एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने आज पूर्व सांसद तथा वरिष्ठ नेता उदय सिंह पप्पू सिंह के आवास पर जाकर मुलाकात की तथा उनसे बड़े भाई और छोटे भाई की हैसियत से आशीर्वाद मांगा।
संतोष कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उनसे राजनीतिक-विमर्श हुआ। मैंने बतौर प्रत्याशी उनसे सहयोग और बड़े भाई के रूप में उनका आशीर्वाद मांगा। उन्होंने पप्पू सिंह से मिले आशीर्वचनों के लिए पप्पू सिंह का आभार जताया ।
हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।