एनटीपीसी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह को लेकर पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित
भागलपुर, 08 नवंबर (हि.स.)। जिले के कहलगांव स्थित एनटीपीसी के सतर्कता विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह एनटीपीसी प्रशासनिक भवन स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में बुधवार को आयोजित किया गया।
केन्द्रीय सतर्कता आयोग भारत सरकार एवं केन्द्रीय सतर्कता कार्यालय, एनटीपीसी लिमिटेड के निर्देशानुसार कहलगाँव परियोजना मे 30 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया था। सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अजय शर्मा महाप्रबंधक ओ एंड एम ने मंगलदीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत कर्मचारियों और उनके परिवारजन, सीआईएसएफ कर्मचारी, स्कूली बच्चों, एसएसवी महाविद्यालय के विद्यार्थी, संविदाकर्मियों के लिए निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, नारा प्रतियोगिता, क्विज इत्यादि का आयोजन किया गया। जिसमें सभी नें बढ़-चढ़ कर भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इसके उपरांत सतर्कता जागरूकता के लिए नुक्कड़-नाटक एवं भ्रष्टाचार विरोधी वाकथन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर अजय शर्मा महाप्रबंधक ओ एंड एम ने अपने सम्बोधन में जागरूकता सप्ताह के दौरान विभिन्न जागरूकता संदेशों को कार्यक्रमों के माध्यम से सभी तक पहुंचाने के लिए सतर्कता विभाग की ओर से किए गए प्रयासों की सराहना की। श्री शर्मा ने देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए लोगों से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की अपील की।
इस अवसर पर राजेश गुप्ता महाप्रबंधक एस डाइक मेनेजमेंट, हफिज़ुर रहमान मलिक महाप्रबंधक एफएम, प्रभात रंजन बारीक महाप्रबंधक मैंटेनेंस, चंद्रासिस घोष दास्तिदर महाप्रबंधक तकनीकी सेवाएँ, नरेंद्र देव आनंद सीनियर कमांडेंट सीआईएसएफ़, डॉ॰ सुष्मिता सिंह सीएमओ जीवन ज्योति अस्पताल, वी बिन्दु अध्यक्षा सृष्टि समाज, सेफाली शर्मा उपाध्यक्षा सृष्टि समाज, सभी विभागाध्यक्षगण यूनियन एवं एसोसियेशन के प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मी एवं उनके परिवारजन, स्कूल एवं कॉलेज के बच्चे एवं संविदा कर्मचारी उपस्थित थे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन शौविक बरुआ अपर महाप्रबंधक सतर्कता द्वारा किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।