एनटीपीसी ने बालिका सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला का किया शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
एनटीपीसी ने बालिका सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला का किया शुभारंभ




भागलपुर, 03 जून (हि.स.)। भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी बालिकाओं के उत्थान में अग्रणी रही है और हमेशा से उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहायता प्रदान करती रही है। इसी दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए एनटीपीसी कहलगाँव ने सोमवार को परियोजना के आस-पास के क्षेत्रों की बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए बालिका सशक्तिकरण अभियान प्रारंभ किया है।

चार सप्ताह तक चलने वाली इस आवासीय कार्यशाला में परियोजना प्रभावित विभिन्न प्राथमिक विद्यालय के 10-12 आयु वर्ग के 120 ग्रामीण बालिकाएं हिस्सा ले रही हैं। इस अभियान का मुख्य उदेश्य एनटीपीसी परियोजनाओं के आस-पास के रहने वाली सुविधा विहिन बालिकाओं को हर संभव तरीके से शिक्षित और सशक्त बनाना है। एनटीपीसी कहलगाँव के आवासीय परिसर के अंग भवन में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में अजय शर्मा परियोजना प्रमुख कहलगाँव एवं शैफाली शर्मा अध्यक्षा सृष्टि समाज ने सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, एनटीपीसी कर्मी एवं बड़ी संख्या में बालिका सशक्तिकरण अभियान में चयनित बालिकाओं तथा उनके अभिभावकों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर बालिका सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ किया।

इस कार्यशाला में योग, ड्राईंग-पेन्टिग, नृत्य एवं संगीत, खेलकूद, आत्मरक्षा के लिए ताइक्वाडो एवं अकादमिक अध्यापन गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान एवं कम्प्यूटर शिक्षा का प्रशिक्षण कुशल शिक्षिकाओं द्वारा दिया जाएगा। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में परियोजना प्रमुख ने कहा कि एनटीपीसी परियोजना के आसपास गांव की बालिकाओं के उत्थान के प्रयासों के तहत बालिकाओं को सशक्त बनाने के साथ ही उन्हें बुनियादी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आत्मरक्षा के लिए जागरुक कर रहा है।

परियोजना प्रमुख ने कहा कि बालिका सशक्तिकरण अभियान 03 जून से शुरू होकर 28 जून तक परियोजना के आवासीय परिसर में स्थित ईटी हॉस्टल में चलेगा। सौरव शर्मा अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन ने कहा कि बालिकाओं के सुखद और सुरक्षित रहने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। पूरा होस्टल सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है और सुरक्षा के लिए महिला सुरक्षा गार्ड का प्रबंध किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story