एनटीपीसी कहलगांव में रक्तदान शिविर का आयोजन

एनटीपीसी कहलगांव में रक्तदान शिविर का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
एनटीपीसी कहलगांव में रक्तदान शिविर का आयोजन




भागलपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। भागलपुर के एनटीपीसी कहलगांव की सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था मयूख द्वारा जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं एनटीपीसी के जीवन ज्योति चिकित्सालय के सहयोग से रक्तदान-जीवन दान की भावना के साथ रक्तदान शिविर ’का आयोजन सोमवार को किया गया।

रक्तदान शिविर ’का विधिवत शुभारंभ अजय शर्म परियोजना प्रमुख एवं शैफाली शर्मा अध्यक्षा सृष्टि समाज ने चंद्रसिस घोषदस्तीदार, महाप्रबंधक तकनीकी सेवाएँ, राकेश चौहान महाप्रबंधक एफ़जीडी, हफीजुर रहमान मल्लिक महाप्रबंधक ईंधन प्रबंधन, डॉ. सुष्मिता सिंह, सीएमओ, जीवन ज्योति चिकित्सालय एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति में किया।

मौके पर परियोजना प्रमुख ने अपने उद्घाटन संबोधन में रक्त दान को महादान की संज्ञा देते हुए कहा कि हमारी सामाजिक संस्था मयूख ने रक्त दान शिविर का आयोजन कर समाज कल्याण का बड़ा ही सराहनीय कार्य किया है। रक्तदान मानवता के समरूप है, इससे कई जानें बचाई जा सकती है और कई पीड़ितों को जिंदगी जीने का दूसरा मौका भी प्रदान करती है। इसके लिए मयूख के पदाधिकारीगण सभी यूनियन एवं एशोसियेशन एनटीपीसी कर्मी, सीआईएसएफ कर्मी, ग्रामीण एवं दीप्तिनगर महिलाओं जिन्होंने रक्त दान किया उसे धन्यवाद दिया।

इस रक्तदान शिविर में 69 पुरुष एवं 05 महिलाओं (कुल 74) लोगों ने स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान कर समाज सेवा की नई मिशाल कायम की। उक्त अवसर पर मयूख के पदाधिकारीगण एवं स्वयंसेवक, एनटीपीसी एवं भागलपुर चिकित्सालय के डॉक्टर एवं पारामेकिल स्टाफ ने सहयोग किया। धन्यवाद ज्ञापन मयूख के महासचिव असेश सिंघा रॉय ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story