एनटीपीसी कहलगांव में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
एनटीपीसी कहलगांव में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित


एनटीपीसी कहलगांव में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित


भागलपुर, 03 नवंबर (हि.स.)। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्तमान वित्तीय वर्ष की दूसरी छमाही बैठक शुक्रवार को एनटीपीसी के अभिनव कर्मचारी विकास केंद्र सभागार में नारायण प्रकाश शाहर परियोजना प्रमुख की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 23 से अधिक सरकारी कार्यालयों के प्रमुखों एवं राजभाषा अधिकारी ने हिस्सा लिया।

परियोजना प्रमुख ने कहा कि नराकास का मूल उद्देश्य नगर राजभाषा नियमों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करना है। साथ ही हिन्दी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देना है। उन्होंने सदस्यों से अनुरोध किया कि संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए राजभाषा हिन्दी को प्रेरणा एवं प्रोत्साहन के माध्यम से अधिकाधिक प्रयोग कर नराकास कहलगाँव को उच्चतम गरिमा प्रदान करें।

सौरव शर्मा अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन ने बैठक में उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए कहा कि एनटीपीसी कहलगाँव बिजली के उत्पादन के साथ-साथ राजभाषा कि विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। इस अवसर पर अजय शर्मा महाप्रबंधक ओ एंड एम ने हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने व्याख्यान में कहा कि हमें राजभाषा संबंधी गतिविधियों को एक-दूसरे से साझा करते हुए हिन्दी कार्यान्वयन को एक नई दिशा देनी है। श्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से हम राजभाषा हिन्दी को प्रतिष्ठित करने में सफल होंगे। वहीं भाषायी आत्मनिर्भरता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दी में ही कार्य करने पर जोर दिया जाए।

इस बैठक में ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर निर्मल कुमार दुबे सहायक निदेशक कार्यान्वयन क्षेत्रीय कार्यालय पूर्व राजभाषा विभाग भारत सरकार ने राजभाषा नीति पर प्रकाश डाला तथा कहा कि सभी सदस्य कार्यालय राजभाषा प्रावधानों का पूर्ण अनुपालन करें। उन्होंने नाराकास कहलगाँव के द्वारा किए जा रहे कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए दिशा निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में सदस्य कार्यालयों के प्रमुखों ने भी अपने अपने विचार बैठक में उपस्थित सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रेमलता राजभाषा प्रभारी ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story