एनटीपीसी कहलगांव में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत लगाए गए 101 आम के पेड़

WhatsApp Channel Join Now
एनटीपीसी कहलगांव में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत लगाए गए 101 आम के पेड़


भागलपुर, 17 सितम्बर (हि.स.)। एनटीपीसी कहलगांव में मंगलवार को एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत 101 आम के पेड़ लगाए गए।

इस अभियान परियोजना प्रमुख संदीप नाईक के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें सभी कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एक पेड़ माँ के नाम अभियान माताओं के सम्मान में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

इस अभियान के तहत सभी से अपील की जा रही है कि वे अपनी माताओं के नाम पर एक पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। उल्लेखनीय हो कि अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्लोबल वार्मिंग से निपटना और धरती को हरा-भरा रखना है। पेड़ लगाने से वातावरण में स्वच्छ हवा प्राप्त होती है, जो मानव जीवन और वन्य जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। पेड़ जल के स्रोतों का संरक्षण करते हैं और मिट्टी के कटाव को रोकते हैं। पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके ऑक्सीजन छोड़ते हैं, जिससे वातावरण में संतुलन बना रहता है और जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद मिलती है। ‌

इस अवसर पर संदीप नाईक ने कहा कि यह पहल न केवल हमारी माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक माध्यम है, बल्कि यह पर्यावरण की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम भी है। हम सभी को अपने आसपास अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण बना सकें। एनटीपीसी कहलगांव के सभी कर्मचारी इस अभियान के साथ जुड़कर गर्व महसूस कर रहे हैं और आने वाले समय में भी इसे जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story