एनएसएस टीएमबीयू के स्वयंसेवकों ने फिर से रचा इतिहास
भागलपुर, 23 अगस्त (हि.स.)। बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा प्रतिवर्ष कराए जाने वाले एड्स जागरूकता मैराथन प्रतियोगिता जिसे रेड रन के नाम से जाना जाता है में बिहार राज्य के 19 एड्स के मामलों में संवेदनशील जिलों को प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसमें से भागलपुर विश्वविद्यालय की टीम ने भागलपुर जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए पुरुष वर्ग और महिला वर्ग दोनों में प्रतिभाग किया तथा पुरुष वर्ग में द्वितीय स्थान, चतुर्थ स्थान एवं सातवां स्थान तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ।
महिला वर्ग में 8वां, 9वां और 12वां स्थान विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक सह भागलपुर जिला के रेड जीवन क्लब के नोडल पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि हमारे द्वितीय स्थान पर विजेता रहने वाले स्वयंसेवक भोला कुमार को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले मैराथन में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने यह भी कहा कि एनएसएस टीम की संपूर्ण सफलता के श्रेय कुलपति के मार्गदर्शन और स्वयंसेवक सेविकाओं के मेहनत को जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।