एड्स जागरुकता पर परिचर्चा आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
एड्स जागरुकता पर परिचर्चा आयोजित


भागलपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर सोमवार को बीएन कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा भागलपुर में एड्स के मामले में उच्च जोखिमता को देखते हुए बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी से प्राप्त पत्र के आलोक में एड्स जागरुकता पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय से प्राप्त पत्र के आलोक में नशा मुक्ति शपथ भी दिलाया गया। बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अशोक ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार मुख्य अतिथि थे। दीप प्रज्वलन और अतिथियों के सम्मान के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ और जूलॉजी विभाग के डॉक्टर राजेश कुमार एवं अंग्रेजी विभाग के डॉक्टर फिरोज अहमद ने बच्चों को इस विषय में जागरूक किया। साथ ही नशा से बचने तथा एड्स से बचाव के लिए गहन जानकारियां दी। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर इरशाद अली ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चन्द्र प्रकाश सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story