एक भारत - श्रेष्ठ भारत की थीम पर आधारित है राष्ट्रीय एकता शिविर : कुलपति

WhatsApp Channel Join Now
एक भारत - श्रेष्ठ भारत की थीम पर आधारित है राष्ट्रीय एकता शिविर : कुलपति


भागलपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक चलने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए कुलपति ने राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम को सोमवार को रवाना किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का दल पूरे बिहार का प्रतिनिधित्व हरियाणा में होने वाले कैंप में करेगी। कुलपति प्रो जवाहर लाल ने राष्ट्रीय एकता शिविर के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि भारत की सांस्कृतिक विविधता के संरक्षण के साथ-साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत के मूल मंत्र के लिए राष्ट्रीय एकता तस्वीर का आयोजन किया जाता है।

मौके पर मौजूद कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राहुल कुमार को बधाई देते हुए कुलपति ने कहा कि पूरे बिहार का नेतृत्व करने के लिए एनएसएस टीएमबीयू का चयन किया जाना गर्व की बात है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने कहा कि सभी 6 वालंटियर अलग-अलग महाविद्यालय के हैं। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि सभी इकाई को प्रतिनिधित्व प्राप्त हो सके। चयनित प्रतिभागियों में एस. एम. कॉलेज से प्राची प्रिया, तारर कॉलेज से विनीता भारती, पूरनमल बाजोरिया से पल्लवी कुमारी, मारवाड़ी कॉलेज से अक्षय कुमार, बी. एन. कॉलेज से गुलजार अली, न्यू होराइजन महाविद्यालय से भोला कुमार के साथ कार्यक्रम अधिकारी के रूप में पी. बी. टी. टी. कॉलेज के डा. शैलेश मिश्र का चयन किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story