एक पेड़ माँ को समर्पित अभियान के तहत वृक्षारोपण
भागलपुर, 8 अगस्त (हि.स.)। दो बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कैडेटों द्वारा गुरुवार एक पेड़ एक कैडेट अभियान के तहत माँ को समर्पित करते हुए वृक्षारोपण का कार्य संपादित किया गया। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत सभी स्कूल और कॉलेजों के छात्रों द्वारा इस अभियान को बल मिल रहा है।
एनसीसी के कैडेट भी देश सेवा की भावना से भरपूर एवं अनुशासन की नींव पर आधारित सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए प्रकृतिरक्षण के लिए अपनी अग्रणी भूमिका भी निभा रहे हैं। इसी क्रम में भागलपुर के एसएम कॉलेज में प्रत्येक एनसीसी कैडेट ने एक-एक पेड़ लगाए। जिसमें महाविद्यालय की एन सी सी प्रभारी सीटीओ डॉक्टर सुप्रिया शालिनी एवं अन्य शिक्षक गण भी बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी-अपनी अग्रणी भूमिका निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।