उर्वरक विक्रेताओं का पंद्रह दिवसीय अंतरजिला प्रशिक्षण शुरू

उर्वरक विक्रेताओं का पंद्रह दिवसीय अंतरजिला प्रशिक्षण शुरू
WhatsApp Channel Join Now
उर्वरक विक्रेताओं का पंद्रह दिवसीय अंतरजिला प्रशिक्षण शुरू


नवादा 27 नवम्बर(हि. स.)। नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड के सोखोदेवरा गांव स्थित जेपी आश्रम में सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र,ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा,नवादा के बैनर तले खाद एवं उर्वरक विक्रेताओं के लिए पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार,कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ० रंजन कुमार सिंह एवं कृषि विज्ञान केंद्र के अन्य कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

उद्घाटन के अवसर पर बताया गया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य उर्वरक विक्रेताओं व उर्वरक लाइसेंस के लिए इच्छुक युवाओं को गुणवत्तापूर्ण उर्वरकों की जानकारी देना है। कृषि वैज्ञानिक ने कहा कि पोषक तत्व के उपयोग की जानकारी किसानों को बहुत कम है। ऐसे में बदलते समय के अनुसार उर्वरक विक्रेताओं को ट्रेंड होना बहुत जरूरी है। जिसके लिए ही इस तरह का प्रशिक्षण का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा हमेशा किया जाता है।

मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ० धनंजय कुमार,डॉ० जयवंत कुमार सिंह,डॉ० शशांक शेखर सिंह,रविकांत चौबे,फार्म प्रबंधक सुमिताप रंजन,कोर्स संचालक अंगद कुमार,विकास कुमार,पिंटू पासवान समेत नवादा,नालंदा,जमुई,अररिया,मधेपुरा,जमुई,लखीसराय,पूर्णिया, गया एवं शेखपुरा जिला के 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया।/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story