उर्दू जागरूकता सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान

उर्दू जागरूकता सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान
WhatsApp Channel Join Now


उर्दू जागरूकता सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान


भागलपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। उर्दू एक्शन कमेटी बिहार की ओर से उर्दू जागरूकता सप्ताह के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर रविवार को स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मौके पर सैयद आजमी ने बताया कि उर्दू हमारी मातृभाषा है। हमें अपनी मातृभाषा के प्रति संवेदनशील होना होगा और उस पर कायम रहना होगा। तकी अहमद जावेद ने कहा कि समाचार पत्र, पत्रिकाएं, उर्दू में हस्ताक्षर, आवेदन और उर्दू शिक्षा भी अपने बच्चों को अवश्य देनी चाहिए। बिहार सरकार भी उर्दू के माध्यम से कई कार्यक्रम चलाती है। सेल शाहिना दाऊद एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक अल्हाजी दाऊद अली अजीज ने उर्दू की सेवा के बारे में कहा कि हर व्यक्ति को अपनी मातृभाषा के लिए घर बनाने के लिए ईंट से ईंट बजानी चाहिए।

खादिम उर्दू एवं उर्दू एक्शन कमेटी के संयोजक हबीब मुर्शिद खान ने कहा कि उर्दू के प्रचार-प्रसार के लिए प्रयास करना जरूरी है। इसमें पत्रकारों के अलावा उर्दू भाषा के शिक्षकों और उर्दू संगठनों के प्रमुखों की भी बड़ी भूमिका है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story