उद्योगपतियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक
भागलपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। भागलपुर जिले के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार को अतिथिगृह में उद्योगपतियों के साथ बैठक की। बैठक में देश के विभिन्न भागों चेन्नई, तेलंगाना, जमशेदपुर सहित अन्य जगहों के उद्योगपति शामिल हुए।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज खास कर देश के विभिन्न भागों के उद्योगपतियों के साथ स्माल इन्वेस्टर मीट रखी गई है। भागलपुर की जो सिल्क कारोबारियों की खोई हुई प्रतिष्ठा है वह बहुत जल्द ही वापस आने वाली है। उन्होंने कहा कि यहां हमलोग सिल्क व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए जगह की व्यवस्था के साथ साथ उद्योगपतियों से इन्वेस्ट भी कराएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।