उड़ान की महिलाओं ने रामनवमी जुलूस में किया सेवा कार्य
नवादा 22 अप्रैल (हि .स.)। जिले की सांस्कृतिक संस्था उड़ान की महिलाओं ने सोमवार को नवादा के प्रसिद्ध चौराहे पर सेवा शिविर का आयोजन कर रामनवमी जुलूस में निकले हजारों श्रद्धालुओं को शरबत पानी पिलाकर सेवा अर्पित की ।
उड़ान की सचिव प्रगति श्रीवास्तव, नूतन बिहारी ,तरुना कुमारी ने बताया कि धार्मिक तथा सामाजिक भावनाओं की प्रेरणा के उद्देश्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया है । प्रतिवर्ष रामनवमी जुलूस में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को ठंडा जल तथा शरबत पिलाने के उद्देश्य महिलाएं द्वारा सेवा शिविर का आयोजन की जाती है । ताकि हम सबों का योगदान भारत की संस्कृति के निर्माण में संभव हो सके ।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को समाज सेवा में अग्रणी बनाने के उद्देश्य से उड़ान संस्था सदैव प्रथम शील है। इसी भावनाओं के तहत सेवा शिविर का आयोजन किया गया। रतन सिंह ने बताया कि बेहतर सेवा करने वाली महिला प्रतिनिधियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।