ईद पर्व को लेकर एसएसपी की अध्यक्षता में हुई बैठक, निकाला गया फ्लैग मार्च

ईद पर्व को लेकर एसएसपी की अध्यक्षता में हुई बैठक, निकाला गया फ्लैग मार्च
WhatsApp Channel Join Now
ईद पर्व को लेकर एसएसपी की अध्यक्षता में हुई बैठक, निकाला गया फ्लैग मार्च




भागलपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। ईद पर्व को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बुधवार को समीक्षा भवन में एसएसपी के अध्यक्षता में सभी थाना अध्यक्ष एवं शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में शांति समिति के सदस्यों को कई दिशा निर्देश दिया गया। वहीं बैठक में शामिल सभी थाना अध्यक्ष को शांतिपूर्ण माहौल में ईद त्योहार संपन्न कराने का निर्देश दिया गया। एसएसपी ने बताया कि जगह-जगह पर पुलिस प्रशासन की तैनाती रहेगी। इसको लेकर प्रशासन की ओर से व्यवस्था किया गया है। एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में दर्जनों इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। जहां पर लोगों से भी बातचीत की गई।

मामले को लेकर सिटी एसपी राज ने बताया कि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की गतिविधि पर पुलिस की पहली नजर रहेगी। संवेदनशील इलाकों में पुलिस एवं अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। लोगों से भी अपील है कि किसी भी अप्रिय घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। त्यौहार में हुड़दंग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story