ई-रिक्शा चालकों ने कोडिंग व्यवस्था का किया विरोध
भागलपुर, 19 मई (हि.स.)। भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में रविवार को ई-रिक्शा चालकों ने एकजुट होकर जिला प्रशासन के द्वारा की गई कोडिंग व्यवस्था के प्रति विरोध जताया। साथ ही पुराने ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष विशाल कुमार पर मनमानी का आरोप लगाया है।
ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि विशाल कुमार पैसा लेकर कोडिंग करवाते हैं। ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से की गई कोडिंग व्यवस्था से कमाई पर असर पड़ रहा है। अगर पुरानी व्यवस्था को लागू नहीं किया गया तो हम लोग नए सिरे से ई-रिक्शा चालक यूनियन का गठन कर जिला प्रशासन के सामने अपनी मांगों को रखेंगे।
वहीं ऑल इंडिया रोड टांसपोर्ट वर्कर के प्रदेश अध्यक्ष पवन फौजी ने कहा कि विशाल कुमार अपने मन से खुद को चालक संघ का अध्यक्ष बता रहा है लेकिन विशाल साह का रजिस्ट्रेशन अवैध है। यह प्रशासन को मालूम नहीं है। इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है। विशाल साह ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। इसलिए विशाल साह को ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर रिक्शा चालक संघ अध्यक्ष नहीं मानता है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।