ई-रिक्शा चालकों को दिया गया प्रशिक्षण

ई-रिक्शा चालकों को दिया गया प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
ई-रिक्शा चालकों को दिया गया प्रशिक्षण




भागलपुर, 28 जून (हि.स.)। भागलपुर में ई-रिक्शा ड्राइवर एसोसिएशन के द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय ड्राइवर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

भागलपुर यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह, ई-रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष विशाल कुमार, संयोजक बंसीलाल कन्हैया, सचिव मोहम्मद जहांगीर के द्वारा सभी ई-रिक्शा चालकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि आज का प्रशिक्षण ई-रिक्शा चालकों के लिए था। प्रायः देखा जाता है कि ई-रिक्शा चालक यातायात नियम का पालन नहीं करते हैं और बैटरी को बचाने के लिए रात में लाइट का उपयोग नहीं करते हैं।

आम नागरिकों से भी मेरी अपील है कि जो ई-रिक्शा चालक रात में लाइट का प्रयोग नहीं करते हैं। वैसे ई-रिक्शा पर सवारी न करें। संघ के अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि आज सभी चालकों को प्रशिक्षण दिया गया और बहुत ऐसे चालाक हैं जो आज के प्रशिक्षण में नहीं पहुंच पाए हैं पुण: वैसे चालकों को प्रशिक्षण हमारे संगठन के द्वारा दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story