इलाज कराने अस्पताल पहुंचे मरीज और परिजन के साथ मारपीट

इलाज कराने अस्पताल पहुंचे मरीज और परिजन के साथ मारपीट
WhatsApp Channel Join Now
इलाज कराने अस्पताल पहुंचे मरीज और परिजन के साथ मारपीट




भागलपुर, 11 मार्च (हि.स.)। जिले के जोगसर थाना क्षेत्र स्थित सदर अस्पताल में सोमवार को इलाज कराने पहुंची महिला मरीज एवं उसकी बेटी के साथ वहां पर तैनात डॉक्टरों और सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट की। मरीज के परिजन बांका जिले के रजौन निवासी श्रीराम ने बताया कि वह अपनी पत्नी राखी कुमारी को साथ अपनी सास मालती देवी का इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचा। मेरी सास को कम सुनाई देता है। इलाज के क्रम में मेरी सास ने चिकित्सक को जोर से पूछने को कहा तो चिकित्सक भड़क गए। इस दौरान चिकित्सक ने दो अन्य चिकित्सक और सुरक्षाकर्मियों को मौके पर बुला लिया और कमरा नंबर तीन में बैठे चिकित्सक ने न केवल उसे मारा-पीटा बल्कि उसकी मरीज सास मालती देवी और पत्नी राखी कुमारी को भी मार पीटकर चेंबर से बाहर निकाल दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर जोगसर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। वहीं इस मामले में सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू कुमार ने बताया कि मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है। मरीज के परिजन का आरोप गलत है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story