इंटर परीक्षा में टॉपर बिटिया को अपने ई-रिक्शा में बैठाकर घूमाने लगे पिता
बेटी की सफलता पर नहीं थम रही परिजनो की खुशी
नवादा, 23 मार्च(हि. स.)। बिहार के नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिश्चंद्र बीघा नहर की रहने वाले शंकर कुमार साव की पुत्री दीपाली कुमारी ने पूरे बिहार में कॉमर्स में पांचवा रैंक लाकर नाम रोशन की है। दीपाली की मां गृहिणी है। दीपाली का छोटा भाई प्रिंस कुमार 10वीं में है और पिता ई रिक्शा चलाते हैं । पिता इस ई रिक्शा से ही पूरे घर को संभाला है और बेटी की पढ़ाई भी करायी है। दीपाली ने कॉमर्स संकाय में पूरे राज्य में 467 अंक लाकर पांचवा स्थान प्राप्त किया है। इसके बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। दीपाली की आगे चलकर सीए बनने की ख्वाहिश है।
लेकिन मेरी माता-पिता की स्थिति सही नहीं है हमें कोई बेहतर रास्ता मिलेगा तो हम अपने बिहार और अपने नवादा का भी नाम रोशन करेंगे। हम प्रतिदिन आज भी 10:00 बजे रात तक पढ़ते हैं। हमारा व्हाट्सएप ग्रुप है उसे ग्रुप में 10 लड़की जुड़ी है और सभी लोग एक दूसरे से अपनी क्वेश्चन भी किया करते हैं। किसी तरह का कोई परेशानी होता है तो हम लड़की आपस में ही सॉल्व करने की कोशिश भी करते हैं। दीपाली ने कहा कि आज हमें बहुत अच्छा लग रहा है। हम अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है और आगे भी इसी तरह राम रोशन करेंगे।
अपने ई-रिक्शा पर आगे बैठाकर घूमाया
बेटी की कामयाबी पर पिता की खुशी नहीं थम रही थी। उन्होंने न सिर्फ लोगों को मिठाइयां बांटी, बल्कि अपनी बिटिया को ई-रिक्शा पर आगे बैठाकर घूमाया।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।