आशीर्वाद यात्रा के दौरान बीकोठी प्रखण्ड क्षेत्र पहुंचे मंत्री लेशी सिंह और एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा

आशीर्वाद यात्रा के दौरान बीकोठी प्रखण्ड क्षेत्र पहुंचे मंत्री लेशी सिंह और एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा
WhatsApp Channel Join Now
आशीर्वाद यात्रा के दौरान बीकोठी प्रखण्ड क्षेत्र पहुंचे मंत्री लेशी सिंह और एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा


पूर्णिया 8 अप्रैल (हि. स.)। आशीर्वाद यात्रा के क्रम में बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के साथ सोमवार को धमदाहा पूर्व प्रखण्ड के बघवा गांव पहुंची,जहां बीते दिनों बेचन मण्डल के किशोर पुत्र की डूबने से मौत हो गई थी। उन्होंने मुलाकात के दौरान परिजन को सांत्वना देकर हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया गया।इसके बाद मंत्री लेशी सिंह और कुशवाहा ने बघवा में घर-घर जाकर लोगों से चुनाव में आशीर्वाद और सहयोग मांगा।

कुशवाहा और लेशी सिंह ने लोगों से राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि विकास की गति को बरकरार रखने के लिए एनडीए प्रत्याशी को तीर छाप पर वोट देकर विजयी बनावें।इसके बाद बीकोठी प्रखण्ड के ठाढ़ी में स्थानीय लोगों द्वारा दोनों नेता का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद प्रत्याशी कुशवाहा और मंत्री लेशी सिंह बड़हरा कोठी में आयोजित एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए।

बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के सपने और संकल्प को पूरा करने के लिए संतोष कुशवाहा जी को 04 लाख से अधिक मतों से जिताना होगा,जिसमे कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होगी, क्योंकि चुनाव आप सब ही जिताते हैं।आज हम सब संकल्प लें कि हमे बूथ को जीतना है।आप सब बेहतर तरीके से केंद्र सरकार और राज्य सरकार की नीति और विकास कार्यों को भली-भांति जानते हैं, न्याय के साथ विकास हो रहा है।आप सब एक बार फिर से संतोष भाई को भारी मतों से जिताएं।

एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि देश मे हर क्षेत्र में मोदी जी की गारंटी चलती है।वर्ष 2005 से पहले बीकोठी इलाके में सड़कों और कानून व्यवस्था की क्या स्थिति थी,आज कितनी बदल गई। धमदाहा-बड़हरा की यात्रा पहले 04 घण्टे में तो अभी 20 मिनट में पूरी हो रही है। पंचायती राज व्यवस्था हो या सरकारी नौकरी,आरक्षण से महिलाएं सबल हुई है।पूर्णिया जिला मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज,यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग कॉलेज,पासपोर्ट कार्यालय,सिक्स लेन आदि विकास की कहानी बयां करती है।आजकल एक प्रत्याशी घूम-घूम कर मतदाताओं को प्रणाम कर रहे हैं जिसे 20 वर्ष पहले पूर्णिया ने प्रणाम कर दिया था।उन्होंने दर्जनों हत्या करवाई और उसके खौफ से यहां से व्यवसायियों ने पलायन किया।वे खुद कहते हैं कि मधेपुरा ने उसे लात मारकर भगा दिया तो पूर्णिया की जनता उन्हें कैसे स्वीकार करेगी।कहा कि ऐसे लोगों से सावधान रहें, नरेंद्र मोदी जी को पीएम बनाने के लिए आप अपने बेटे संतोष को जिताने के लिए 26 अप्रैल को तीर छाप पर बटन दबाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story