आरपीएफ के ट्रैकर डॉग एलेक्स को हत्या के दो मामलों को सुलझाने के लिए सराहा गया
भागलपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। पूर्वी रेलवे के अंतर्गत भागलपुर में रेलवे सुरक्षा बल डॉग स्क्वॉयड के साथ एक उच्च प्रशिक्षित जर्मन शेफर्ड एलेक्स ने भागलपुर जिले में दो हत्या मामलों को सुलझाने में अपने असाधारण काम के लिए व्यापक प्रशंसा अर्जित की है।
22 अप्रैल, 2017 को जन्मे और 1 जनवरी, 2018 से 15 सितंबर, 2018 तक ग्वालियर में राष्ट्रीय कुत्तों के प्रशिक्षण केंद्र (बीएसएफ) में प्रशिक्षित एलेक्स की गहरी ट्रैकिंग क्षमताओं ने मामलों के त्वरित समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे अपराध के उसी दिन अपराधियों को पकड़ लिया गया। उल्लेखनीय है कि 7 दिसंबर, 2022 को, पुलिस उपाधीक्षक कानून एवं व्यवस्था, भागलपुर ने अकबरनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक हत्या के मामले की जांच में एलेक्स को उसके हैंडलर, हेड कांस्टेबल अंजन कुमार सिंह के साथ अपराध स्थल पर तैनात किया। एलेक्स के असाधारण ट्रैकिंग कौशल ने हत्या में शामिल दो संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी की।
एलेक्स और उसके हैंडलर के परिश्रमी काम की बदौलत उसी दिन मामले को तुरंत सुलझा लिया गया। वहीं 19 दिसंबर, 2022 को डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, भागलपुर ने एक बार फिर आदर्शनगर सुल्तानगंज पुलिस स्टेशन में एक हत्या की जांच में सहायता के लिए एलेक्स को अपराध स्थल पर तैनात किया गया। एलेक्स ने मुख्य संदिग्ध को सफलतापूर्वक ट्रैक किया, जिससे हत्या में शामिल दो अतिरिक्त साथियों की गिरफ्तारी हुई। एलेक्स और उसके हैंडलर एचसी अंजन कुमार सिंह के उल्लेखनीय प्रदर्शन की भागलपुर पुलिस अधिकारियों ने व्यापक रूप से प्रशंसा की है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।