आमरण अनशन पर बैठे अधिवक्ता को हटाने के विरोध में प्रदर्शन

आमरण अनशन पर बैठे अधिवक्ता को हटाने के विरोध में प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
आमरण अनशन पर बैठे अधिवक्ता को हटाने के विरोध में प्रदर्शन




भागलपुर, 25 फरवरी (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में चार सूत्री मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे अधिवक्ता राज कुमार को नवें दिन देर रात आरपीएफ और जीआरपीएफ द्वारा जबरन उठा कर मायागंज अस्पताल में भर्ती कराने को लेकर रविवार को अधिवक्ता के समर्थक एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी किरण मिश्रा के द्वारा स्टेशन मास्टर कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया।

किरण मिश्रा ने कहा कि चार सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे अधिवक्ता को जबरदस्ती हटाना गलत है। सरकार के द्वारा अधिवक्ता की मांग पूरा नहीं किया गया तो रेल चक्का जाम और बाजार बंद किया जाएगा। सरकार आपातकाल वाला रवैया अपना रही है। इस दौरान अधिवक्ता के दर्जनों सर्मथक मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story