आत्मनिर्भर भारत हर घर स्वदेशी की बैठक आयोजित
समस्तीपुर 14 दिसंबर (हि.स.)।
भाजपा ताजपुर के द्वारा स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत को सशक्त बनाने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई ।
बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुशील चौबे ने की । वही संचालन मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिलीप सिंह कुशवाहा ने किया । बैठक में तय किया गया कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मंडल के अंतर्गत घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा और आत्मनिर्भरता के महत्व को लेकर लोगों को जागरूकता किया जाएगा राष्ट्र में आत्मनिर्भरता को मजबूतीप्रदान करने का यह प्रयास निश्चित रूप से एक सकारात्मक पहल है।
बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष शशिधर झा, विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री ललन सिंह व मनोज कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी रामयाद शांडिल्य , भाजयुमो अमरेश साहू आदि वक्ताओं ने आप निर्भर भारत स्वदेशी अपनाओ पर विशेष चर्चा की। मौके पर अजय दास, सत्यनारायण चौधरी, डॉ ज्ञान शंकर कौशल, मुन्ना कुमार दास, अजय साहू, सुरेश साह,अशोक कुमार साह, रविकर उपाध्याय, अभिनव कुमार, शोभा देवी, संतोष केसरी, पंकज राम , रामबाबू पंडित , मोहम्मद आरजू, मोहम्मद तनवीर, अखिलेश शर्मा , संजीव साह, राजकमल पांडे, अरविंद पोद्दार, रामदयाल पासवान, जितेंद्र दास, अमरेश सिंह, रविंद्र प्रसाद सिंह, रोहित वर्मा, राम प्रताप दास, इत्यादि कार्यकर्ताओं ने संकल्प पत्र भरकर जमा किए वही धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार दास जी के द्वारा किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय

