आतंकियों को उनकी ही भाषा में प्रधानमंत्री देंगे जवाब:अश्विनी चौबे

WhatsApp Channel Join Now
आतंकियों को उनकी ही भाषा में प्रधानमंत्री देंगे जवाब:अश्विनी चौबे


भागलपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बुधवार को भागलपुर के परिसदन में कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में रविवार देर शाम एक कायराना आतंकी हमला हुआ। इस हमले में कई निर्दोष पर्यटक की मौत हुई और कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है। हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं।

उन्होंने कहा है कि यह केवल पर्यटकों पर नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति, हमारी आस्था और हमारी परंपरा पर सीधा हमला है। आतंकियों का मकसद केवल हिंसा नहीं, भारत की आत्मा को चोट पहुँचाना है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आतंकियों को उनकी ही भाषा में जवाब देंगे। यह हमारा परम धर्म है कि हम सनातन की रक्षा करें। अश्विनी चौबे ने देशवासियों से एकजुट होकर सरकार और सुरक्षाबलों का साथ देने की अपील की है। उनका कहना है कि ऐसे देश जो आतंकियों को शरण देते हैं, उनके नक्शे तक बदल दिए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story