आग से बचाव के लिए सुरक्षात्मक कदम जरूरी

WhatsApp Channel Join Now
आग से बचाव के लिए सुरक्षात्मक कदम जरूरी


भागलपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले के रंगरा प्रखंड स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में शनिवार को अग्निशमन विभाग नवगछिया के द्वारा सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसका नेतृत्व अग्निशमन अधिकारी अभय कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को आग लगने की स्थिति में अपनाई जाने वाली सावधानियों, प्राथमिक कदमों तथा अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग की जानकारी दी गई। वहीं छात्रों को आग बुझाने के लिए प्रेरित किया। अग्निशमन अधिकारी उपेंद्र प्रसाद सिंह, राहुल कुमार, अंकित कुमार सिंह, प्रशांत कुमार एवं गोविंदा ने प्रत्येक कक्षा में जाकर छात्रों को बताया कि ऐसी जागरूकता मुहिम का उद्देश्य आमजन, स्कूलों व अन्य सार्वजनिक स्थानों को आग की घटनाओं से होने वाले जान-माल के नुकसान को कम करना है।

उन्होंने यह भी अपील किया कि सभी स्कूलों को अपने यहां अग्नि सुरक्षा के उपायों को अनिवार्य रूप से लागू करें। मौके पर प्रधानाध्यापक विश्वास झा, शिखा कुमारी, सौरव कुमार, आशीष कुमार, सपना पाण्डेय, खुशी कुमारी सहित छात्रों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story