आग लगने से दो घर जले, एक महिला झुलसी
भागलपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोला नारायणपुर गांव में सोमवार सुबह करीब 9 बजे सुशील यादव एवं नर्मदा देवी के घर में अचानक आग लग गई, जिससे दोनों घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
पीड़िता नर्मदा देवी ने बताया कि आग लगने से घर में रखा अनाज कपड़ा बर्तन सहित 15 हजार नगदी जल गया। वहीं सुशील यादव के घर का भी सारा सामान जल गया। अगलगी के दौरान घर से सामान निकालने के दौरान सुशील यादव की पत्नी भी गंभीर रूप से झुलस गई है, जिसे इलाज के लिए जगदीशपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।
बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लगी और देखते ही देखते पूरा घर आग के चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया अन्यथा कई और घर आग के चपेट में आ जाता अगलगी की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई थी। सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को शांत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।