आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
भागलपुर, 09 मई (हि.स.)। जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित बहियार में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक युवक शौच के लिए बहियार गया था। तभी वह आकाशीय बिजली के चपेटे में आ गया।
घटना के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोसित कर दिया। मृतक की पहचान नाथनगर के हरदासपुर के रहने वाले देवनारायण मंडल के रूप में हुई है। उधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।