आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

WhatsApp Channel Join Now
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल


भागलपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। जिले के सनोखर थाना क्षेत्र के बुद्धूचक गांव में शनिवार को अचानक आकाशीय बिजली गिरने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

मृतक की पहचान जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के छोटी जोगीवीर गांव निवासी मदन महतो के 50 वर्षीय पुत्र दिनेश महतो के रूप में हुई है। घटना के समय बुद्धूचक गांव के पूर्वी बहियार में धान रोपनी का काम चल रहा था। अचानक मौसम खराब होने के कारण तेज गर्जन और बारिश शुरू हो गई। जिससे बचने के लिए सभी लोग पास के आम के पेड़ के नीचे शरण लेने पहुंचे। इसी दौरान अचानक जोरदार आकाशीय बिजली गिरी। जिससे पेड़ के पास बैठे सभी लोग तितर-बितर हो गए। दिनेश महतो, जो धान रोपनी में अपने परिवार के साथ सहयोग कर रहे थे, बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ के पास चले गए, लेकिन दुर्भाग्यवश, बिजली सीधे उनके शरीर पर गिर गई। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घायलों में रणवीर कुमार, प्रियांशु कुमार, राधिका कुमारी, सुलोचना देवी, राम सिंह, जिक्षु सिंह, माला देवी, चांदनी कुमारी, मधु कुमारी, चंपा कुमारी और सुनीता देवी शामिल हैं। सभी का इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। मृतक के दामाद राम सिंह ने बताया कि धान रोपनी के दौरान यह घटना घटी। वहीं इस घटना के बाद परिजन का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story