आईएमए के अध्यक्ष बने सुधांशु,सचिव सुभाष ,कोषाध्यक्ष बने डॉ विकास

आईएमए के अध्यक्ष बने सुधांशु,सचिव सुभाष ,कोषाध्यक्ष बने डॉ विकास
WhatsApp Channel Join Now
आईएमए के अध्यक्ष बने सुधांशु,सचिव सुभाष ,कोषाध्यक्ष बने डॉ विकास


पूर्णिया,02 मई (हि.स.)। आईएमए पूर्णिया के लिए नए अधिकारियों का चुनाव सम्पन्न हो गया। इस चुनाव में कुल 441 मतदाताओं में से 318 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। निर्णायक मंडल में डॉ ए के सिन्हा, डॉ. आर एस ठाकुर, डॉ एस क्यू ,नसर, डॉ आशुतोष कुमार और डॉ सिपिका शामिल थे।

अध्यक्ष पद के लिए कुल 318 मत पड़े, जिनमें से 3 मतपत्र अवैध घोषित किए गए। डॉ सुधांशु कुमार को 191 मत मिले, जबकि डॉ कुशल कुमार को 124 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार, डॉ सुधांशु कुमार आईएमए पूर्णिया के नए अध्यक्ष चुने गए।

सचिव पद के लिए कुल 316 मत पड़े, जिनमें से तीन मत अवैध थे। डॉ सुभाष कुमार सिंह को 160 मत मिले, जबकि डॉ शदत वसीम को 154 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार, डॉ सुभाष कुमार सिंह आईएमए पूर्णिया के नए सचिव चुने गए। कोषाध्यक्ष पद के लिए कुल 317 मत पड़े, जिनमें से 2 मत अवैध थे।

डॉ विकास कुमार को 174 मत मिले, जबकि डॉ कुनाल कुमार को 143 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार, डॉ विकास कुमार आईएमए पूर्णिया के नए कोषाध्यक्ष चुने गए।

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story