आंगनबाड़ी कर्मियों ने किया विधायक आवास का घेराव
भागलपुर, 04 नवंबर (हि.स.)। आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका द्वारा राज्य एवं केन्द्र सरकार से अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर बीते 9 अक्टूबर से चल रहे अनिश्चित कालीन हड़ताल को लेकर शनिवार को नाथनगर विधानसभा की सैकड़ों आंगनवाड़ी सेविका सहायिकाओं ने विधायक अली अशरफ सिद्दीकी के आवास का घेराव किया गया।
मौके पर कहा गया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम सभी आंगनबाड़ी बहनें विधायक सांसद एवं जिलाधिकारी के आवास का घेराव करते रहेंगे एवं 8 नवंबर को विधानसभा का घेराव भी करेंगे। इस अवसर पर जगदीशपुर नाथनगर एवं सबौर की सेविका एवं सहायिका तारिक रानी, सुलेखा देवी, पिंकी कुमारी, रेखा कुमारी, ममता कुमारी, रेणु कुमारी सहित सैकड़ो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थी।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।